मध्य्प्रदेश के राजगढ़ जिले में निवास करने वाले राजगढ़ के इंजीनियर बाबु की शादी के चर्चे शुक्रवार को भी चर्चा में है,कारण है बीते दिनों उनकी फ्रांस की दुल्हनिया,जिन्हें पंडित ने 7 वचन इंग्लिश में समझाए,ताकि वह हिन्दू रीति रिवाज़ो को आसानी से समझ सके।
आइए आपको बताते है क्या है पूरी प्रेम कहानी,दरसअल लागभग 17 लाख की आबादी वाला राजगढ़ जिला नीति आयोग की सूची में पिछड़े जिलों की सूची में शामिल है।जिसमे स्वास्थ, पोषण सहित शिक्षा भी शामिल है,ऐसे में अपना स्कूल पूरा करने के पश्चात या उससे पहले ही सैकड़ो की तादाद में यंहा के छात्र दुसरे प्रदेश का रुख करते है और उनमे से कुछ विदेश का भी।
उन्ही में से एक राजगढ़ जिले के कुरावर के एक छात्र नितेश ने किया,जो कि अपनी इंजीनियर की पढ़ाई पूरी करने के लिए केनेडा गए और वंहा पढ़ाई शुरू की।नितेश ने बताया कि वह वर्ष 2013 में अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए कैनेडा गए हुए थे,जंहा उनकी मुलाकात फ्रांस की ओरियन से हुई और दोनो की एक दूसरे से नजदीकियां बढ़ी पहले दोस्ती हुई और फिर दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया।
दोनो ने जीवन भर एक दूसरे के साथ रहने का फैसला किया और अपने-अपने परिवार को अपने प्यार के बारे में बताया, दोनो के परिवार भी इस शादी के लिए राजी हो गए और वर्ष 2022 में शादी के लिए तारीख फिक्स की गई।जिसके बाद ब वह दिन भी आया और फ्रांस की दुल्हन फ्लाइट से अपने परिवार सहित लगभग 25 मेहमान के साथ मध्य्प्रदेश के भौपाल में प्रवेश कर गई,जंहा कार के माध्यम से सभी सिहोर स्थित होटल में पहुंचे
जंहा सभी विदेशी मेहमानों का गेंदे के फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया,और उन्हें खाने में मालवा का प्रसिद्ध व्यंजन दाल बाफले सर्व किया गया।शादी के रीति-रिवाजों को सभी बारीकी से देख रहे थे...सभी के लिए भारत आना और शादी में शामिल होना बहुत अच्छा अनुभव रहा.
दुल्हे के भाई का कहना है कि उनके भाई की दुल्हन ओरियन भारतीय संस्कृति में रुचि रखती है,उसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि वो दूसरे देश से है.और शादी के बाद ओरियन बहुत खुश है...उन्होंने बताया कि वो पहली बार इंडिया आई है...पंडित जी ने विदेशी बहू को 7 वचन इंग्लिश में समझाए, ताकि वो हिंदू रीति रिवाज को जान सके...
0 टिप्पणियाँ