मध्य्प्रदेश के राजगढ़ जिले मैं खाद के लिए लगने वाली लंबी लंबी कतारें कम होने का नाम नही ले रही,साथ ही किसानो का विरोध प्रदर्शन भी जारी है आपको बताडे बीते दिनों में खाद की समस्या से परेशान किसानों के द्वारा जिले के ज़ीरापुर में चक्काजाम किया गया था,जिन्हें एसडीएम के द्वारा 2 दिनों के बाद खाद उपलब्ध करवाने हेतु आश्वस्त किया गया था।

लेकिन किसानों को बुधवार को भी खाद नही मिली और उन्हें मायूस होकर वापस अपने घर की और लौटना पड़ा,गुरुवार को खाद के लिए बुलाये गए किसानों की भारी भीड़ देखने को मिली और किसान अपने सारे काम छोड़कर खाद लेने के लिए लाइन में खड़े रहे यंहा तक की उनके साथ बच्चे व बुजुर्ग भी नज़र आए, लेकिन उनमें से किसी को खाद मिली और किसी को पुलिस की लाठी।


उक्त मामले में शुक्रवर को किसान नेता बीरम सिंह सोंधिया ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि,राजगढ़ जिले में खाद की इतनी समस्या है कि किसान अपने सारे काम छोड़कर खाद लेने के लिए लाइन में लगता है लेकिन उसे खाद की जगह पुलिस की लाठियां मिलती है।साथ ही उन्होंने दोनो ही दलों के जनप्रतिनिधियों को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि,इधर किसान परेशान है और वे सब अपनी ही मस्ती में मस्त है,किसानों की सुध लेने वाला कोई नही है