मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की दो सबसे बड़ी सिंचित परियोजनाओं में से एक मोहनपुरा डैम जिसका लोकार्पण स्वयं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा राजगढ़ की धरा पर आकर किया गया था।जिससे राजगढ़ जिले व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रो में पीने के लिए पेयजल व खेतो की सिंचाई के लिए पानी पहुँचाया जा सके,लेकिन राजगढ़ जिला मुख्यालय से कुछ दूरी पर ही बसने वाला गांव ही सिंचाई के पानी से वंचित है,जिसकी शिकायत उसी पंचायत में निवास करने वाली महिलाओं के द्वारा आवेदन के माध्यम से जिले के ज़िम्मेदार अधिकारियों से की गई है।
महिलाओ का कहना है कि,गांव में सिंचाई के लिए व्यवस्था न होने के कारण वे साल में केवल एक बार ही फसल करते है और बाकी दिनों में परिवार का पालन पोषण करने के लिए उन्हें व उनके परिवार को मजदूरी करना पड़ता है।साथ ही यह भी कहा कि,हमने जैसे तैसे अपनी जिंदगी गुजार ली,लेकिन हमारी आने वाली पीढ़ी इस समस्या से निजात मिल सके,क्योंकि सिंचाई की व्यवस्था न होने के कारण गांव में कोई रिश्ता करना तक पसंद नही करता,यंहा की लड़कियों के तो रिश्ते हो जाते है लेकिन कोई भी परिवार अपनी की लड़की का रिश्ता नही करता,लगभग आधा गांव कुंवारा है।
0 टिप्पणियाँ