ABDUL WASIM ANSARI
RAJGARH
राजगढ़ जिले की ब्यावरा तहसील के अंतर्गत आने वाले तलोड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामीण अपने आपको ठगा हुआ महसूस कर रहे है।जिसका कारण वे राजस्व विभाग व रेलवे विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को बता रहे है, और उन्होंने साफ-शब्दों में कहा कि,ऐसे में वे अपनी ज़मीन नही देंगे।
आपको बतादे रामगंज मंडी से भोपाल रेलवे लाईन का कार्य प्रगति पर है और रेलवे लाइन उनकी जमीन से होकर गुजर रही हैं,रेलवे विभाग एवं राजस्व विभाग द्वारा किसानों के साथ धोका करते हुए वर्ष 2019 में कम भूमि अधिग्रहण करने के लिए रूपरेखा बनाई गई और उसी के तहत मुआवजा दिया गया था,लेकिन वर्ष 2022 में अधिकारियों ने मनमानी करते हुए किसानों से सर्व से दो गुना अधिक भूमि अधिग्रहण कर ली है।
किसानों के द्वारा उक्त मामले से संबंधित अधिकारियों को भी अगवत कराते हुए ब्यावरा एस डी एम को भी आवदेन दे चुके हैं,लेकिन किसानों को सिंर्फ़ झूंठा आश्वाशन ही मिलता आ रहा हैं,किसानों की मांग हैं की शीघ्र ही पूरी भूमि का मुआवजा नहीं दिया गया तो,उग्र आंदोलन किया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ