ABDUL WASIM ANSARI

RAJGARH


अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ एवं मुख्य कार्यपालन पालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी श्री अंशुमन राज द्वारा जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति मर्यादित राजगढ द्वारा स्वलंबन योजना के तहत् पुराना बस स्टैण्ड राजगढ में निर्मित दुकाने अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों श्री रामगोपाल पिता अमरसिहं निवासी कालाखेत राजगढ़ दुकान क्र. 04, श्री विष्णुप्रसाद पिता किशनलाल निवासी इन्द्रा कालोनी राजगढ़ दुकान क्र. 10 को आवंटित की गई थी।


अनुसूचित जाति वर्ग के हितग्राहियों को स्वयं के व्यवसाय स्थापित करने हेतु आवंटित की गई थी, किन्तु श्री रामगोपाल पिता अमरसिंह को आवंटित दुकान जिसमें कि श्री मौसिन कुरेशी द्वारा मोबाइल दुकान चलाई जा रही थी, जो काउन्टर सहित सील की गई एवं श्री विष्णुप्रसाद पिता किशनलाल को आवंटित दुकान जो कि श्री मुस्तकीम गोरी द्वारा ऑटोपार्ट्स की दुकान चलाई जा रही थी। दुकाने निरस्त करने के बाद दुकाने खाली करने हेतु बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी खाली नहीं करने के कारण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नरसिंहगढ़ एवं प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला अंत्यावसायी के आदेशानुसार तहसीलदार राजगढ़ द्वारा दुकाने सील की गई।